Header Ads Widget

एसएसबी के पदाधिकारियों के साथ एएसपी ने की बैठक



मधुबनी  - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रविवार को थाना परिसर में एएसपी शौर्य सुमन ने विभिन्न एसएसबी कैम्प के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव कराने में आने वाली संभावित बिन्दुओं पर गहन विमर्श किया गया। चुनाव से पूर्व और चुनाव के एक दिन बादतक सीमा को सील करने, गश्ती बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्र की ओर मार्च करने, संबंधित जोन में उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों से निपटने आदि के तौरतरीकों पर सहमति बनी। 



बीडीओ अखिलेश्वर कुमार व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह संवेदनशील बूथों की सूची पदाधिकारियों को सौंपी। मौके पर अरहा कैम्प के असिस्टेंट कमांडर परमात्मा सिंह, महुलिया के ब्रह्म शर्मा, पिपराही के उपनिरीक्षक अंकुश मान, लदनियां कैम्प के एएसाई बबूल बसुनियां समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर केस दर्ज करने की बात कही गई। इसके बाद एएसपी ने सामान्य परेड के बाद चौकीदारों को उनके दायित्वों का बोध कराया। गुंडा परेड में शामिल विभिन्न कांडों में जेलयात्रा कर लौटे दर्जनों लोगों से गहन पूछताछ की और आवश्यक सुझाव दिये।