मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार की रिपोर्ट ।
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दुर्गापट्टी गांव से एक शराबी को हरलाखी थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार शराब के नसे में चूर होकर एक व्यक्ति मोहल्ले में हंगामा कर रहे थे।जिसकी सूचना हरलाखी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर बल के सहयोग से शराबी को कब्जे में लिया गया।वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के प्रतिवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।बताते चलें कि शराबी की पहचान गांव के ही सिकेंदर कुमार के रूप में किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पकड़े गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार शराब का सेवन करने वाले एवं तस्करों के विरुद्ध लगातार करवाई कर रही है और आगे भी करवाई जारी रहेगा।