मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड की डलोखर पंचायत से चुनावी मैदान में दूसरीबार उतरी धीर, गंभीर, कर्मठ व ईमानदार निवर्तमान मुखिया प्रत्याशी बिमला देवी, पति रामदेव यादव ने चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिर्जापुर, नोनदरही व डलोखर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से कहा कि मोतियों की माला चुनाव चिह्न व नाम के सामने के बटन दबाकर आप हमें वोट दें, हम आपकी सभी अपेक्षाएं पूरी करेंगे।
महिला व युवाशक्ति को बढ़ावा देने के लिए गांव स्तर पर योजनाएं बनाई जाएंगी। अपने निवेदन में उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मुखिया बनने का पुनः सौभाग्य प्राप्त होता है, तो जनता की राय से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, वृद्धावस्था पेंशन आदि की दिशा में पारदर्शिता व ईमानदारी से काम होगा।
समर्थकों में रामदेव पासवान, सुशील पासवान, विनोद पासवान, किशोर कुमार यादव, मो. जाहिद, ननूवती देवी, रामविलास सहनी, मो. राजू, विकास ठाकुर, होरिल ठाकुर, प्रेम कुमार झा, जगदेव पासवान, भदई सदाय, शिवधर दास, प्रवीण साफी, रामाशीष साह, वैद्यनाथ महतो, मजिबुल मंसूरी आदि थे।