Header Ads Widget

दुर्गापूजा पर आयोजित मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़



 मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां प्रखंड के खाजेडीह स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में आयोजित शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के अंतिम दिन मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने देवी दर्शन के बाद मेले में देर शाम तक खरीदारी की। कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को सुरक्षा समेत कई प्रकार की सुविधाएं दी गईं।

   कमेटी के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक बौकू राय ने कहा कि कोरोना सम्बंधी सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर कराया गया। इसके लिए स्वयं सेवकदल का गठन किया गया है।

           इस प्रकार का आयोजन प्रखंड के बीस दुर्गा मंदिरों में किया गया, जिसमें लदनियां, पद्मा, योगिया, सिधपकला, खाजेडीह, पिपराही, गाढ़ा, गजहरा, सिधपा, परोरियाही, दोनवारी, विषहरिया आदि  मंदिर शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने कोरोना जैसी महामारी से दुनिया को सुरक्षित करने के लिए प्रार्थना की। पुलिस प्रशासन को इस दौरान चौकस देखा गया।