Header Ads Widget

कंडी पंचायत के दो बार रहा चुके पूर्व मुखिया देवानंद यादव जनता के अपील पर लड़ेंगे मुखिया का चुनाव


गया /बिहार  कंडी पंचायत भाईचारगी, सत्भाव, का एक नमूना पंचायत रहा है। इस पंचायत में बीथो शरीफ़ भी शामिल है, जिससे आकीदतमंद मुस्लिम से ज्यादा हिंदू समाज के लोग हर वक़्त मजार मौजूद रहते हैं।

कंडी पंचायत के दो बार रह चुके पूर्व मुखिया देवानंद यादव जनता के अपील पर पुनः मुखिया का चुनाव में रहे हैं।इनकी विशेषता रही है की यह सभी समुदाय के बिना भेद भाव के काम किया ही साथ ही गरीबों और कमजोर तबका के लोगों प्राथमिकता से काम करते हैं।देवानंद यादव का दावा है की चुनाव रिकॉर्ड वोट के साथ मुखिया का चुनाव जीतेंगे। बताते चलें इन्हें सभी जाति के जनता का वोट प्राप्त होता रहा है।