रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज। अनुमंडल क्षेत्र के कटका पैगम्बरपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी कृष्ण सिह उर्फ करिमन जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पंचायत में घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। प्रत्याशी ने लोगों से आशीर्वाद मांगा एवं जनता से रूबरू होते हुए कहा कि स्थापित आदर्शों के अनुरूप पंचायत अंतर्गत इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, कृषि अनुदान आदि योजनाओं को घुसखोरी एवं बिचौलिया गिरी से मुक्त रखूंगा। चिकित्सीय सहायता, शिक्षा, सामाजिक सरोकार आदि उपलब्ध कराने की बात हो गरीब, मजदूर की समस्या हो अथवा छात्र-छात्राओं की समस्या हो मैं सदैव जनता के सामने उपस्थित रहूंगा। कहा कि पंचायत का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए पंचायत में हर घर में घरेलू उद्योग लगाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे पंचायत के लोग खुशहाल हो।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.