मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड के परसाही गांव में सात दिवसीय इन्द्र पूजनोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को नेपाल समेत भारत के दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों के पहलवानों के बीच कुश्ती हुई, जिसमें नेपाल के पहलवानों का दबदबा कायम रहा।
नेपाल के हरिहर थापा ने मध्यप्रदेश के बाबा नायक व दिल्ली के अरविन्द को हराया, नेपाल के छोटे ने लौकही के जितेन्द्र को हराया, नेपाल के वसंत थापा ने मध्यप्रदेश के कालाचीता को हराया, चित्रकूट के बाबा हरिओम ने हिमाचल के बादल को हराया, मेरठ के सलमान खान ने मध्यप्रदेश के भीम को हराया। यूपी के गुड्डू व लौकही के जितेन्द्र तथा लौकही के शंभू व मध्यप्रदेश के भीम कुश्ती अनिर्णीत रही।
प्रतियोगिता में शामिल नेपाल के पहलवानों ने लोगों का मन मोहा। प्रथम दिन बाबा हरिओम दास का दबदबा रहा था। कुश्ती देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुशील सिंह, सचिव अरुण कुमार यादव व कोषाध्यक्ष रामभरोस सिंह ने बताया कि इस वर्ष की तरह अगलीबार भी अन्तर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर निवर्तमान मुखिया सत्यदेव सिंह, झमेली राम, सज्जन सहनी, दिलीप यादव, राजेश्वर सिंह, मुकेश यादव, इन्दु पंडित, नारायण राय समेत हजारों दर्शक मौजूद थे।