रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज पंचायत आम निर्वाचन चुनाव आयोग के द्वारा दुसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन जिले के प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मेरा-पतौन पंचायत से राधा देवी ने पंचायत समिती पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया ।
चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार राधा देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद राधा देवी ने कहा कि मै अपने पंचायत के मतदताओ से विकास के मुद्दे पर वोट करने की अपील करूगी. हर घर हर जाती के समस्याओ को सामाधान करूगी। पंचायत मे नारी सशक्तीकरण की और मजबूत करूगी।
नामांकन के अवसर पर राधा देवी के पति कन्हाईपासवान ,अनजीव कुमार मनीष कुमार अनिकेत सिंह रामबाबू , रूपन पंडित मुन्ना शर्मा, पप्पू शर्मा एव मेरा-पतौना पंचायत के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।