Header Ads Widget

पालीगंज नामांकन प्रक्रिया से लौट रहे व्यक्ति को सवारी वाहन से गिरकर हुई मौत


रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला- पटना


पालीगंज/ गुरुवार की देर शाम सिगोड़ी थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के पास सड़क पर सवारी नामक वाहन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार सिगोड़ी थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव निवासी स्व0 रामदास मोची के 42 वर्षीय पुत्र विनय मोची गुरुवार को सुबह पालीगंज में पंचायती चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्यासी के साथ आया था। जहां से देर शाम को घर लौटते समय वाहन के ऊपर बैठा था। वाहन अभी सिगोड़ी थाना के सेहरा गांव के पास पहुंचा ही था कि बिनय मोची वाहन के ऊपर से सड़क पर गिर पड़ा। 

इस हादसे में बिनय मोची की मौत घटनास्थल पर हो गया। वही साथ मे मौजुद लोगो ने शव को वलीपुर गांव ले गया। वही घटना की सूचना पाकर वलीपुर गांव पहुंची सिगोड़ी पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया।