Header Ads Widget

मधुबनी नगर निगम के क्षेत्रफल वृद्धि होने से सदर प्रखंड रहिका के ग्रामीण क्षेत्र का आकार घट गया



रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट

मधुबनी नगर निगम के क्षेत्रफल वृद्धि होने से सदर प्रखंड रहिका के ग्रामीण क्षेत्र का आकार घट गया है।विगत त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों के 22 पंचायतों में चुनाव कराया गया था।इस बार 146475 मतदाता 582 त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में चार पंचायतों को मधुबनी नगर निगम में शामिल होने से अब 18 पंचायतों में ही चुनाव प्रक्रिया जारी है।प्रखंड में अब 257 वार्ड का अस्तित्व रह गया है।मुखिया एवं सरपंच पद 18 के लिए चुनाव होगा।पंचायत समिति सदस्य के 29 पद के लिए मतदान होगा।

जिला परिषद सदस्य के तीन पद के लिए चुनाव किया जायेगा।जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 में सतलखा, रहिका, सौराठ, नाजिरपुर, जगतपुर एवं हुसैनपुर पंचायत के मतदाता वोट देंगे।जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 में ककरौल उतरी,ककरौल दक्षिणी, मलंगिया, इजरा, बसौली एवं खजुरी पंचायत के मतदाता चुनाव करेंगे।जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 में नये पंचायत समौल,सुन्दरपुर भिठ्ठी, बलिया, सनौर,लक्ष्मीपुर एवं मकसूदा पंचायत के क्षेत्र को शामिल किया गया है।

मधुबनी शहर के समीप सप्ता में एक पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव होगा।भच्छी में दो पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव होंगे।शम्भुआड़ पंचायत के अधिकांश वार्ड मधुबनी नगर निगम में जोड़ा गया है।शम्भुआड़ के बदले अब नये पंचायत समौल बना है।बसुआड़ा एवं भौआड़ा पंचायत का अस्तित्व समाप्त किया गया है।प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत का क्षेत्र कुछ हिस्सों का बदल गया है।जैसे हुसैनपुर में भच्छी पुराने पंचायत के एक वार्ड को शामिल किया गया है।जगतपुर पंचायत का क्षेत्रफल एवं जनसंख्या कम हो गई है।