रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पटना जिले के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को लेकर प्रत्यशियों का प्रचार प्रसार तेजी से जारी है ।प्रत्याशी वोटर को लुभाने के हरसंभव प्रयास कर रहे है और वोटरों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते दिख रहे है ।क्षेत्रो उत्सव का माहौल है ।प्रत्याशियों के पक्ष गाने भी बज रहे है ।
इधर कटका पैगम्बरपुर पंचायत की मुखिया उम्मीदवार कृष्ण सिह उर्फ करिमन जी भी अपने लाव लश्कर के साथ चुनावी मैदान में दिख रहें हैं और हाथ मे लिए पर्चा को दिखाकर लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आए।
बहरहाल प्रत्याशी अपना- अपना जोर लगा रहे है, और वोटर को अपने पक्ष में वोट देने के लिए वादे भी कर रहे है ।अब मतदाता अपना बहुमूल्य वोट किसे देते है ये तो चुनाव के बाद मतगणना के उपरांत ही सामने आएगा ।