SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
फारबिसगंज प्रखण्ड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र बसगड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया में सुरक्षित शनिवार अंतर्गत डायरिया के संबंध में जानकारी तथा ओआरएस बनाने से संबंधित कौशल प्रशिक्षण एवं अभ्यास पर चर्चा की गई। जिसे शिक्षिका फ़रहत बानो ने सरल भाषा मे बच्चों को समझाते हुए डायरिया बीमारी पर चर्चा की। घरेलु उपचार के लिए अदरक का सेवन करने से डायरिया में राहत मिलती है। शिक्षिका फ़रहत बानो द्वारा सभी बिंदुओं को समझाते हुए प्रैक्टिकल करके बच्चों को दिखाई साथ ही बताया कि अदरक की चाय पीने से पेट की पीड़ा कम होती है। अदरक का रस, नीबू का रस और काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाकर पीने से राहत मिलती है।
चेतना सत्र के उपरांत बच्चों को गूगल की स्थापना दिवस पर गूगल की जानकारी रंगोली बनाकर उन्हें इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। विद्यालय प्रधान रंजेश कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों में भी बच्चो के हाथ में मोबाइल देखता रहता हूं इसलिए इन छोटे बच्चों को भी इससे अवगत कराने का एक छोटा प्रयास किया गया।