Header Ads Widget

पालीगंज पुलिस ने एक द्रक से विदेशी शराब के साथ चालक एवं उपचालक को किया गिरफ्तार



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

बिहार पटना पालीगंज में सोमवार को महवलीपुर के पास NH 139 पटना औरंगाबाद पथ पर मद्यनिषेध विभाग व स्थानीय पुलिस ने फोकिला से भरी बोरियां लदे ट्रैक में छिपाकर रखे 367 कार्टून शराब बरामद किया है। ट्रक के चालक व खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लादकर ट्रक पालीगंज की ओर जा रही है। सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग पटना के पुलिस निरीक्षक ने स्थानीय पालीगंज पुलिस के सहयोग से चिन्हित हुए ट्रैक को एनएच-139 पर महाबलीपुर के पास रोका जिसे जांच के दौरान पुलिस को फरही से भरी बोरियों के नीचे छूपाकर रखे विदेशी शराब से भरा कार्टून मिले। जिसे जप्त कर पुलिस ने थाने लाया।

मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष बिजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भूंजा से भरी बोरियों के नीचे लदे द्रक से जप्त 367 कार्टुन में कुल 3261.765 लीटर शराब बरामद किया गया है जिसमे 750 एमएल का 1190 बोतल 375 एमएल का 4555 बोतल 180 एमएल का 3648 बोतल शामिल है।

थानाध्यक्ष बिजय कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।