पटना। ज्ञात हो पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को लूटने का वाकिया आए दिन देखने और सुनने को मिलता रहता है, ख़ास कर पैसे से कमजोर मरीज को हॉस्पिटल से निकाल दिया जाता है वहां पटना में एकमात्र ऐसा पाटलिपुत्र मल्टी प्लस सभी सुविधाओं के साथ आर्थिक कमजोर मरीजों को सहारा दे रहा है,गरीबों को आर्थिक मदद करके भी इलाज करने की खबर है।
देश के प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम ने पाटलिपुत्र मल्टी प्लस हॉस्पिटल की स्थापना में रोड नौहसा,फुलवारी और AIIMS हॉस्पिटल के सामने बड़े इंफ्रा स्ट्रक्चर के साथ हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है,बड़े संख्याएं सभी समुदाय के मरीज इसका पूरा फायदा ले रहे हैं।इस हॉस्पिटल में दूसरे हॉस्पिटल से बहुत कम सर्विस चार्ज में बेहतरीन इलाज करने का संकल्प देश के प्रसिद्ध और माहिर डॉक्टरों की टीम ने लिया है,जो बिहारवासियों के लिए एक वरदान है।
इस प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जो इलाज का खर्च वहन करने से असमर्थ है वैसा पीड़ित गरीब व्यक्ति अपना इलाज काफ़ी कम खर्च में करवा सकता है।