Header Ads Widget

पुलिस ने जब्त की 2443 लीटर नेपाली देसी शराब



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद महज एक महीने के अंदर 2443 लीटर शराब जब्त की है। विभिन्न संगीन मामले के 19 नामजद को गिरफ्तार किया है। 

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही उसने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 2443 लीटर शराब जब्त की है।

          उन्होंने बताया कि 2443 लीटर शराब जब्त करने के अलावा शराब के धंधे में नामजद दस, हत्यारोपित तीन, 307 के आरोपित दो, अपहरण मामले में आरोपित एक, आईटीएक्ट में एक तथा विविध मामले के अन्य दो नामजदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसप्रकार कुल 19 नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेजा जा चुका है।

        उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के मद्देनजर अभीतक छह अपराधियों के विरुद्ध सीसीएक्ट का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है, जिसमें दो अपराधियों को सीसीएक्ट के तहत नोटिस भेजा जा चुका। अन्य सात सौ से अधिक चिह्नित उपद्रवियों के विरूद्ध 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि सीसीएक्ट के तहत चिह्नित अपराधी व गुंडापंजी में दर्ज लोगों को थाना परेड कराया जायेगा।