SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
फारबिसगंज। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 891/25-09 के तहत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में संकुल स्तरीय पुस्तक मेला का शुभारंभ बीआरपी मो० मुश्ताक आलम मुफ्ती एवं संकुल संचालक परमानंद मेहता के द्वारा किया गया। विभागीय पत्र के आलोक में एसजी बुक सेंटर फारबिसगंज के संचालक राशिद जुनैद के द्वारा छात्र -छात्राओं को पुस्तक एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराया गया। मौके पर संकुल के मध्य विद्यालय महीचंदा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेकानंद यादव एवं प्राथमिक विद्यालय मोर टोला के प्रधान शिक्षक सुरेश कुमार आदि ने बच्चों को अपने हाथों से पुस्तक, कॉपी, कलम, इंस्ट्रूमेंट्स बॉक्स आदि प्रदान किए गए। पुस्तक मेला के संदर्भ में प्रखंड के बीआरपी मुफ्ती मुस्ताक आलम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सुदूर देहात के अंतिम बच्चों तक पुस्तक पहुंचाने का है। और इसी को लेकर संकुलवार पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संकुल अंतर्गत सभी उत्क्रमित मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे आकर कक्षावार पुस्तक खरीद सकेंगे।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.