Header Ads Widget

समग्र शिक्षा अभियान के तहत संकुल स्तरीय पुस्तक मेला का शुभारंभ बीआरपी मो० मुश्ताक आलम मुफ्ती एवं संकुल संचालक परमानंद मेहता के द्वारा किया



SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

फारबिसगंज। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 891/25-09 के तहत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में संकुल स्तरीय पुस्तक मेला का शुभारंभ बीआरपी मो० मुश्ताक आलम मुफ्ती एवं संकुल संचालक परमानंद मेहता के द्वारा किया गया। विभागीय पत्र के आलोक में एसजी बुक सेंटर फारबिसगंज के संचालक राशिद जुनैद के द्वारा छात्र -छात्राओं को पुस्तक एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराया गया। मौके पर संकुल के मध्य विद्यालय महीचंदा के प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेकानंद यादव एवं प्राथमिक विद्यालय मोर टोला के प्रधान शिक्षक सुरेश कुमार आदि ने बच्चों को अपने हाथों से पुस्तक, कॉपी, कलम, इंस्ट्रूमेंट्स बॉक्स आदि प्रदान किए गए। पुस्तक मेला के संदर्भ में प्रखंड के बीआरपी मुफ्ती मुस्ताक आलम ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सुदूर देहात के अंतिम बच्चों तक पुस्तक पहुंचाने का है। और इसी को लेकर संकुलवार पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संकुल अंतर्गत सभी उत्क्रमित मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे आकर कक्षावार पुस्तक खरीद सकेंगे। 



पुस्तक खरीदने के लिए कक्षा एक से पांच तक ₹250 एवं कक्षा छह से आठ तक ₹400 विभाग द्वारा डीबीटी के माध्यम से बच्चे या अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। पुस्तक मेला के संचालक राशिद जुनैद बताया कि आगामी एक अक्टूबर को समौल, मधुबनी, दो अक्टूबर को खवासपुर, ढोलबज्जा, चार अक्टूबर को भदेश्वर, मध्य विद्यालय गोढ़ीयारे, पांच अक्टूबर को कन्या मध्य विद्यालय फारबिसगंज, थाना मध्य विद्यालय फारबिसगंज, छह अक्टूबर को बसगरा रामपुर में पुस्तक मेला हमलोगो के माध्यम से लगाया जाएगा जहां बच्चे आकर अपने वर्गनुसार पुस्तक क्रय करेगें। वही पुस्तक मेला में इब्रारूल हक, अनंत कुमार, राजीव सिन्हा, आमोद कुमार, सुमन कुमार झा, अनिल कुमार सुनील कुमार, राजेश रंजन, मो० शादाब, मो० जाहिद आदि का सराहनीय सहयोग रहा।