Header Ads Widget

बासोपट्टी प्रखंड में फसल योजना आकस्मिक में अनियमता के आरोप में डीएम सहित सीएम को पत्राचार कर की गई जांच की मांग



मधुबनी - बासोपट्टी प्रखंड में फसल योजना आकस्मिक में अनियमितता के आरोप में विभागीय अधिकारी को पत्राचार किया गया है।इस मामले को लेकर बेलौना गांव निवासी रामसागर ठाकुर के द्वारा बीडीओ समेत कई जगहों पर आवेदन भेजकर मामले की जांच की मांग किया गया है।

दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में आकस्मिक फसल योजना के अंतर्गत किए गए बीज वितरण में घोर अनियमितता बरती गई है।बताया गया कि आवंटन के अनुसार जिला से बीज प्राप्त नहीं किया गया।किसानों के पंजीयन पर एक से अधिक ओटीपी जेनरेट कर कार्यालय द्वारा बीज वितरण दिखाया गया।आवेदन के अनुसार बताते चलें कि मास्टर ओटीपी पर बीज वितरण प्रदर्शित कर घोटाला करने का आरोप लगाया गया है। 

दिए गए आवेदन में बताया है कि अनियमितता कर आकस्मिक फसल योजना में लाखों रुपए का घोटाला किया गया है जो आज के सुशासन को बदनाम एवं कलंकित करना है।उक्त योजना की जांच की मांग को लेकर आवेदक ने गुहार लगाया है।उक्त मामले को लेकर डीएम,सीएम समेत अन्य जगहों पर भी पत्राचार किया गया है।इस मामले को लेकर बीडीओ मंजू कुमारी कणकण ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है।इस मामले की जांच किया जायेगा।