Header Ads Widget

प्रधानलिपिक के असामयिक निधन पर मनी शोकसभा



मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट

  स्थानीय देवनारायण यादव कॉलेज के प्रधानलिपिक विश्वदेव यादव का असामयिक निधन गुरुवार को तड़के हृदयाघात से हो गया। निधन उनके पैतृक गांव लदनियां प्रखंड स्थित बरहा में हुआ। उनके निधन पर प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद की देखरेख में शिक्षक प्रकोष्ठ में शोकसभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन धारण करने के बाद प्राचार्य डॉ. प्रसाद ने अपनी संवेदना में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से मर्माहत हूं। कॉलेज शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि उनके निधन से कॉलेज परिवार की अपूर्णीय क्षति हुई है।

 मौके पर प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. लालबिहारी शरण, डॉ. जय कुमार, डॉ. आशा झा, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. रामबहादुर राय, प्रो. सुरेश प्रसाद, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. शंभू शरण, प्रो. रामसेवक यादव, प्रो. देवचन्द्र यादव, प्रो. रामप्रसाद यादव, अशोक चौधरी, राजेश यादव, फुलेश्वर यादव, रामचन्द्र यादव समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।