Header Ads Widget

स्काउट एंड गाइड के नव निर्वाचित सभापति उदय सिंह पर पूर्व अध्यक्ष राम जतन सिन्हा द्वारा फर्जी सभापति की घोषणा, लगातार डाल रहें हैं विकास कार्य में बाधा, जिला प्रशासन से सख्त करवाई करने की गई मांग।


पटना। स्काउट एंड गाइड का सरकार के नियमानुसार जिला प्रशासन की मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला कमिश्नर के 33 मेंबर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और में 27 वोट सभापति उदय सिंह को वोट प्राप्त हुआ तथा 4 मेंबर जो कि अपोजिशन के समर्थक थे,वोट देने से इंकार किया।चुनाव प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी स्कॉर्ट एंड गाइड के पदाधिकारीयों ने करवा ली है, अब अपोजिशन के राम जतन सिन्हा नया फर्जी कागज बना कर खुद को सभापति बता कर लेटर हेड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही हुकूमत को गुमराह कर कभी ऑफिस में ताला लगवा कर विकास के कार्य में बाधा डाल रहे हैं तथा सरकारी तंत्र को गुमराह कर रहे है,यह सारी बातें नए सभापति उदय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया में उजागर किया ।

साथ ही सभापति ने यह भी बताया कि पिछले कार्य- काल में करोड़ों का घपला किया गया जिसके डर से यह हाथखंडा इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल ऑफिस के बड़ा बाबू ऑफिस से फरार हो गए हैं।

इन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है की सभी मामलों की जांच उपरांत कर सत्य के आधार पर पूर्व अध्यक्ष राम जतन सिन्हा पर विकास कार्य में बाधा डालने और प्रशासन को गुमराह करने के जुर्म में सख्त करवाई  किया जाए तथा स्काउट एंड गाइड को सुचारू तरह से चलाने में मदद की करने का भी अनुरोध जिला प्रशासन से किया हैं।

इन्होंने राम जतन सिन्हा द्वारा गलत प्रचार किए जाने पर मालहनी का केस करने की भी बात की है।साथ ही पूर्व में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने का भी सकल्प लिया है।