Header Ads Widget

मोदी केअर डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट का भव्य उद्घाटन अररिया DSP पुष्कर कुमार,अनूप गुप्ता GBDD, रणधीर कपूर GBDD, अमित सिन्हा GBDD ने संयुक्त रूप से किया।

 


रिपोर्ट:  सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा 

कल को आश्रम चौक के समीप मोदी केअर डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट का भव्य उद्घाटन अररिया DSP पुष्कर कुमार,अनूप गुप्ता GBDD, रणधीर कपूर GBDD, अमित सिन्हा GBDD ने संयुक्त रूप से किया।DSP पुष्कर कुमार ने डीपी ऑनर प्रीति मल्होत्रा एवम जयन्त मल्होत्रा को शुभकामनाएं देते हुए अररिया वासियों को यह संदेश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति कहीं न कहीं से अपनी जरूरत की चीज़ों को खरीदते ही तो मोदी केअर से जुड़ कर खरीदने से आपके सपने साकार हो सकते हैं और प्रोडक्ट बहुत अच्छी गुणवक्ता के साथ कम दामों में मिले तो आम आदमी के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी। 


उद्घाटन समारोह में राकेश कुमार प्रेसीडेंशियल डायरेक्टर,एस के राज प्रेसीडेंशियल डायरेक्टर,हरि मोहन सिंह, रंजीत कुमार, मनोज कुमार साह, अमित कुमार, रूपेश कुमार सिंह, तौसीफ ज़िया, प्रज्ञा प्रीति, नीलम सिंह,भावना कुमारी सुमन, शोभना कुमारी सुमन,किरण भगत,राजीव सिंह, ममता सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नवीन सिंह, विद्या सिंह, प्रेमा सिंह, तरनजीत कौर, मोनिका सिन्हा, रितिक इति, गरिमा रेशु, छवि सिंह, ख्याति सिंह, आस्था मल्होत्रा, अभिषेक कुमार, संस्कार शेखर, खनक श्रीवास्तव, आयुष्मान आदर्श, सुमन कुमार, माधवी मल्होत्रा, गौतम मल्होत्रा, अरुण मल्होत्रा, संदीप मल्होत्रा इत्यादि लोग उपस्थित थे।