Header Ads Widget

पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के कटका पैगम्बरपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी ने फहराया तिरंगा



रिपोर्ट -- नितीश कुमार

जिला - पटना

पालीगंज : सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने 15 अगस्त को पंचायत भवनों पर झंडोत्तोलन कर 75 वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया। कटका पैगम्बरपुर पंचायत की भावी मुखिया प्रत्याशी सबिता देवी पति कृष्णा सिंह ऊर्फ करिमन जी ने समुदायक भवन पर झंडोत्तोलन किया। मौके पर वार्ड सदस्य परिखन चौधरी, राजु रंजन ,व राधा सिंह शर्मान्द सिंह उदय सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला- पुरूष व बच्चे शामिल थे। 

 भावी मुखिया पति कृष्ण सिह ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को पूरे ग्राम की ओर से नमन करता हूं। जिनके बलिदान के कारण आज हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जुटे हैं। हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा। तभी हमारा समाज व देश का चहुमुंखी विकास की गाड़ी की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगा।