मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बेलाही समेत प्रखंड के कई पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस कॉउंटर का उद्घाटन किया। बेलाही स्थित पंचायत सरकार भवन में खुले इस कॉउंटर का उद्घाटन बीडीओ श्री ठाकुर व मुखिया संजू देवी ने संयुक्त रूप से किया।
बीडीओ ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के लोगों को अब आरटीपीएस से संबंधित प्रमाणपत्र पंचायतों में खुले इन कॉउंटरों से मिलेंगे। अब लोगों को बगैर लेन-देन के जाति, आवासीय व आय- प्रमाण मिल सकेंगे। डीजीटल हस्ताक्षर युक्त दाखिल खारिज व भू -लगान जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके बाद बीडीओ ने बेलाही गांव स्थित महादलित टोले में जलेबियां बांटी।
मौके पर वीरेन्द्र पासवान, रामचरित्र सदाय, सुशील मंडल, प्रदीप राय, रामबालक सिंह आदि थे।