मधुबनी- बिस्फी । मिथिला कला विकास समिति द्वारा गूंज नई दिल्ली के सहयोग से बिस्फी प्रखंड के जगवन पूर्वी पंचायत में बाढ़ राहत सामग्री वितरण किया गया सरकार को इस प्रखंड में बहुत ध्यान देने की जरूरत है लोग अस्त व्यस्त हैं किस तरह से अपना जीवन यापन कर रहे होंगे या अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है जगन पंचायत में जाए तक दलित और महादलित का घर है लेकिन देखने वाला कोई नहीं अभी भी लोग यह सोच कर परेशान हैं किस टाइम पानी बढ़ जाएगा आज दामला में पानी बहुत बढ़ गया लोग नाव से सफर कर रहे हैं रात कार्यक्रम भी नाम से ही हो रहा है जिससे कि उनका रास्ता बंद हो जाएगा संस्था के कार्यकर्ता भी लगातार लोगों के बीच बने हुए हैं लेकिन काम करने में काफी कठिनाई आ रही है क्योंकि पानी जाने के बाद कई संक्रामक रोग अपने पांव पसार ते हैं जिससे कि छोटे बच्चे बूढ़े सब लोग छोटी-मोटी बीमारियों से उसने लगते हैं लेकिन उनके लिए कोई सही व्यवस्था नहीं है वार्ड नंबर 13 14 मैं आज वितरण हुआ दमला घाटी काफी प्रभावित एरिया है राहत सामग्री दिया गया कुल मिलाकर 700 परिवार को अभी तक बाढ़ राहत सामग्री और मेडिकल किट दिया गया राहत सामग्री में चावल आटा सरसों तेल चना दाल चना मास्क और टूथपेस्ट दिया गया साथ में एक मेडिकल किट भी दिया गया संस्था सचिव मनोज कुमार झा पहले भी वार्ड में नाउ से लोगों के बीच पहुंचे थे और संस्था निरंतर काम कर रही है और आगे भी चलता रहेगा जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम के दौरान कई समाज सेवक जुगनू मिस्र संस्था पदाधिकारी भोगी ठाकुर पूनम कुमारी गणेश दास बृहस्पति सदय मनोज साफी रोशन कुमार गौरव मिश्रा राहुल कुमार और भी कई कार्यकर्ता बहुत मेहनत से और लगन से इस काम में लगे हुए हैं दमला घाटी में फिर से पानी बढ़ने लगा जिस वजह से कार्य में काफी दिक्कतें आई यह बाढ़ राहत कार्यक्रम नई दिल्ली गूंज के सहयोग से किया जा रहा है मिथिला कला विकास समिति का उद्देश्य हर घर खाना पहुंचाना है कोई भूखे पेट ना सोए उस का प्रयास किया जा रहा है पंचायत में काफी प्रभावित लोग हैं। समाजसेवी का अच्छा सहयोग रहा है ।
धन्यवाद
मिथिला कला विकास समिति मनोज कुमार झा