Header Ads Widget

कॉलेज में मना गाजरघास उन्मूलन सप्ताह



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

खाजेडीह स्थित एसएमजे कॉलेज की एनएसएस इकाई के द्वारा गाजरघास उन्मूलन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सेवक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. रामप्रसाद सिंहा ने किया। उन्होंने उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा की। लोगों को इस घास के गुण व अवगुण को बताया। मौके पर प्रो. विष्णुदेव सिंह, प्रो. गौरीशंकर कामत, प्रो. नसीब लाल सिंह, उपेंद्र सिंह, बेचन कामत, सिकंदर महतो, लक्ष्मण सिंह, रामवृक्ष साह, अशोक सिंह आदि थे।