Header Ads Widget

सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने किया नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण - जल्द से जल्द आधे अधूरे कार्यों को पूरा करने का दिया निर्देश



नवगछिया - सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम नीलमणि ने शनिवार को नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया है. डीआरएम ने अपने निरीक्षण के दौरान माल गोदाम, नवगछिया स्टेशन परिसर, बुकिंग काउंटर, फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य जगहों पर जा कर मौजूदा स्थिति से अवगत हुए. माल गोदाम में शेड का निर्माण कराने और सड़क का चौड़ीकरण करने का निर्देश दिया. दूसरी तरफ अधूरे फुट ओवर ब्रीज का कार्य 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. आरपीएफ का आधे अधूरे भवन के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली और जल्द से जल्द उसे पूरा करने का निर्देश दिया. प्लेटफार्म नंबर 3 के नीचे भवन की सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने ग्रिल लगाने का निर्देश दिया.




यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी ना हो और लोग सुलभता से यात्रा करें इसको लेकर डीआरएम ने नवगछिया स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए. लोगों की मांग पर नवगछिया नया टोला के लोगों को बाजार आने के लिए एक सुलभ व्यवस्था करने की बात कही है. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, वरीय अभियंता संजय कुमार सिंह सीनियर डीएमओ राजीव रंजन, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा के जिला मंत्री मुकेश राणा, स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी समेत अन्य भी मौजूद थे.