Header Ads Widget

रंगरा सीएचसी में बाढ़ के पानी का जलजमाव बना परेशानी का सबब


रंगरा सीएचसी में बाढ़ के पानी का जलजमाव बना परेशानी का सबब

रंगरा - रंगरा सीएचसी में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के बाद यहां आने वाले रोगियों, कर्मियों और चिकित्सकों के लिये परेशानी का सबब बना गया है. डॉ रंजन ने कहा कि अब सीएचसी के सामने सड़क पर बाढ़ का पानी नहीं है लेकिन सीएचसी में पानी फंस गया है. रविवार को मोटर लगा कर पानी का निकास करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी मे सीएचसी के डूब जाने के बाद भी यहां किसी भी प्रकार की सेवा को बाधित नहीं होने दिया गया है. डॉ रंजन ने कहा कि पीएचसी के आसपास गैमैक्सिन और चूना का छिड़काव किया गया और विभिन्न गांवों में भी गैमैक्सिन और चूना भेजा जा रहा है.