Header Ads Widget

जनाधिकार पार्टी ने नवगछिया से साइकिल जुलूस को भागलपुर के लिए किया रवाना


नवगछिया - जनाधिकार पार्टी ने जातीय जनगणना के समर्थन में एक साइकिल जुलूस को नवगछिया से भागलपुर के लिए सोमवार को रवाना किया. पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल जुलूस को रवाना किया है. जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि समता मूलक समरस समाज के निर्माण के लिये जतीय जनसंख्या का पता चलना बहुत ही आवश्यक है. जबतक यह मुद्दा मुकाम तक नहीं पहुच जाता तब तक उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर ओर शबाना आजमी, रविप्रकाश, तुषार, सुमित यादव समेत अन्य भी मौजूद थे।