Header Ads Widget

बासोपट्टी में हो रहे उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी मे.रोहित खाद बीज भंडार फेंट प्रो.सुनीता देवी के विरुद्ध बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें बताया गया है कि मधुबनी दर्पण न्यूज के पत्रकार द्वारा मे.रोहित खाद बीज भंडार फेंट प्रो.सुनीता देवी के दुकान बासोपट्टी से उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर क्रय कर ले जा रहे कृषक से पूछताछ के संबंध में वीडियो बनाकर कृषि निदेशक महोदय बिहार के व्हाट्सएप पर भेजे गए शिकायत की जांच विगत 13/08/2021को जिला कृषि पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक,कृषि अभियंत्रण मधुबनी के संयुक्त रूप से वर्णित प्रतिष्ठान पर जाकर उक्त शिकायत की जांच की गई।बताया गया कि उसी क्रम में पाया गया कि उक्त प्रतिष्ठान के द्वारा उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर की जा रही है।जो कि जीरो टॉलरेंस नीति का घोर उलंघन है।साथ ही गोदाम एवं पीoओoएस मशीन में काफी भिन्नता पाई गई है।जो उर्वरक के कालाबाजारी में संलिप्तता को दर्शाता है।इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी मधुबनी आदेश ज्ञापांक 1490 दिनांक 13/08/2021 द्वारा मे.रोहित खाद बीज भंडार फेंट प्रो.सुनीता देवी बासोपट्टी पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु निदेश प्राप्त है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।