Header Ads Widget

किसान ट्रेडर्स कटैया के शिव सुंदर भगत के विरुद्ध बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी सीओ सह एमओ हर्ष हरि ने किसान ट्रेडर्स कटैया के शिव सुंदर भगत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताते चलें कि स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद के द्वारा उठाए गए प्रश्न के मुद्दे पर जॉच जिला स्तरीय जांच दल द्वारा किया गया।जांच दल द्वारा जांच में किसान ट्रेडर्स कटैया के शिव सुंदर भगत दोषी पाया गया है।जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि शिव सुंदर भगत द्वारा परिवहन सह अभिकर्ता से संबंध उपरोक्त दोनों ट्रकों से अपना निजी कारोबार अनाज की खरीद बिक्री किया जाना संदेहास्पद प्रतीत होता है।उक्त प्रासंगिक पत्रो के द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर किसान ट्रेडर्स कटैया के शिव सुंदर भगत के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कारवाई करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर से प्राप्त हुआ है।जिसके बाद एसडीओ के निर्देश पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीओ सह एमओ के द्वारा बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।