Header Ads Widget

मुहर्रम महा पर्व को लेकर बासोपट्टी थाना पुलिस के द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च



मधुबनी - बासोपट्टी थाना पुलिस प्रशासन के द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च। बताते चलें कि यह फ्लैग मार्च बासोपट्टी सीईओ हर्ष हरी एवं बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में निकाली गई है।मालूम हो कि बासोपट्टी से बाजार होते हुए कटैया पंचायत, घोरबंकी पंचायत, हथापुर पंचायत, सिरियापुर पंचायत, डामु पंचायत सहित कई पंचायतों में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्वक मुहर्रम पर्व मानने को अपील किए। साथ ही बतादे कि फ्लैग मार्च के दौरान मौके पर सीईओ हर्ष हरी,बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई, किशोरी राम, असरफ अली सहित कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।