Header Ads Widget

ऐतिहासिक दुर्गा पूजा समिति का किया गया पुनर्गठन।



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट

बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में त्रि दिवसीय चयन प्रक्रिया के पश्चात गुरुवार को पूर्ण रूप से कमिटी का गठन किया गया।जिसकी अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नागरिक शंकर साह के द्वारा किया गया है।बैठक में उपस्थित चयनित सदस्यों के बीच कमिटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए मदन पासवान,संरक्षक जयप्रकाश साह,उपाध्यक्ष नथुनी महतो,महासचिव कुलदीप ठाकुर, सचिव संतोष साह,कोषाध्यक्ष राकेश साह,लेखपाल शत्रुघ्न साह एवं अंकेक्षक का पदभार अमरदीप साह को सौंपा गया है। तत पश्चात समस्त समिति के सदस्यों को नियमानुसार माँ भगवती के समक्ष शपथ ग्रहण भी कराई गई।जिसके दौरान मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि हम सभी सदैव मंदिर की अखंडता,पवित्रता सदैव बनाये रखने एवं मंदिर के प्रति पूरी ईमानदारी से मंदिर के हित के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर निरंतर कार्य करेंगे।