मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
खाजेडीह स्थित एसएमजे कॉलेज शासीनिकाय के सचिव डॉ. धनेश्वर प्रसाद सिंह ने छात्रहित में तीन कमरे के द्विमंजिला भवन का शिलान्यास मंत्रोच्चारण के बीच किया। शिलान्यास के बाद इन्टर व डिग्री कॉलेज के कर्मियों को संबोधित करते हुए सचिव डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बढ़ती आवश्यकता के हिसाब से भवन का निर्माण होते रहना चाहिए। बढ़ती जनसंख्या के बीच छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस भवन के निर्माण की जरूरत महसूस की गई थी। इसके बनने से छात्रों के वर्ग संचालन में सहौलियत होगी। प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद व इन्टर कॉलेज के प्राचार्य भागवत ठाकुर ने सचिव के इस सकारात्मक सोच की सराहना की।
भवन का निर्माण कॉलेज विकास कोष की राशि से होना है, इसकी शुरूआत कर दी गई है। इसपर लगभग तीस लाख की लागत आएगी। संवेदक बेचन कामत ने बताया कि दो से तीन महीने में इसे तैयार कर कॉलेज प्रशासन को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। मौके पर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद, लेखापाल नवीन कुमार ठाकुर, इन्टर कॉलेज के प्रो. शिव कुमार सुमन, प्रो. प्रदीप सिंह, प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. रामकुमार सिंह, डॉ. भगलू सिंह, रामेश्वर सिंह, रामनारायण सिंह, बेचन कामत, सिकंदर महतो, लक्ष्मण सिंह, रामवृक्ष साह, अशोक सिंह आदि थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.