Header Ads Widget

एक महिला को डायन बताकर किया गया मारपीट.. हुई प्राथमिकी दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन कुमार की रिपोर्ट

बासोपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से महिला को डायन बताकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।जिसको लेे महिला ने बासोपट्टी थाना में मामला दर्ज करवाई है।जिसमें बताया गया है कि विगत 31जुलाई दिन के करीब 12 बजे पीड़ित महिला अपने दरवाजे पर बैठ कर इंट रख रही थी।उसी समय गांव के ही शिव शर्मा आया और गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि यह डायन जब से दिल्ली से आई है तब से मेरे घर में कुछ न कुछ होता ही रहता है।बताया गया कि उसी दौरान सुमन शर्मा हाथ में लिए लोहे की रॉड से पीड़ित महिला के पैर पर मारना शुरू कर दिया।मालूम हो कि उसी दौरान पीड़ित महिला के हाथ पर भी रॉड से वार किया गया जिसके कारण महिला का हाथ टूट गया।आरोप लगाते हुए कहा कि शिव शर्मा ने सारी पकड़ कर खींच दिया जिसके कारण महिला अर्धनग्न अवस्था में हो गई।साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि विमल देवी के द्वारा उसी मारपीट के क्रम में महिला के गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया है।

बताया गया कि उसी समय बीच बचाव करने आए महिला का लड़का उसके साथ भी मारपीट किया गया है।उसके बाद हल्ला गुल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर जूट गए और आनन फानन में जख्मी को बासोपट्टी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी के बेहतर इलाज के लिए कलुवाही रेफर किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।