न्यूज़ डेस्क। पटना में इन दिनों डॉ आरएन सिंह रोड़, कंकरबाग स्थित सवेरा अस्पताल सुर्खियां बटोर रहा है वजह है अपने दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर अस्पताल द्वारा पूरे भारत में पहली बार डॉक्टर आशीष सिंह द्वारा एक ही दिन में सात मरीजों का सफल रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट करना, जो की अपने आप में पटना जैसे शहर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने अपने इस कामयाबी को लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर आशीष सिंह ने आरएन न्यूज़ से ख़ास बातचीत में बताया की सवेरा कैंसर मल्टीस्पेसलिटी अस्पताल में डॉक्टर आशीष सिंह द्वारा अबतक 150 से भी अधिक मरीजों का सफल रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट किया जा चुका है।
ख़ास बात यह है की इसमें मरीज़ को 5 से 6 दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। अपने इस ख़ास बातचीत में डॉक्टर आशीष सिंह ने बताया की अपने हड्डियों को कैसे मजबूत रखा जाए तथा इस को मजबूत बनाने के लिए किस तरह का भोजन लोगों को खाना चाहिए। बोन एंड ज्वाइंट डे के अवसर पर डा. आशीष ने बताया लोगों को नियमित रूप से व्यायाम करने और कैल्शियम के लिए दूध पीना चाहिए, साथ ही रोजाना कुछ समय के लिए ही सही धूप में जरूर रहें, जिससे हड्डियों को विटामिन डी मिलती रहे।
सवेरा कैंसर मल्टीस्पेसलिटी अस्पताल के दूसरे वर्षगांठ के कामयाबी पर डॉक्टर आशीष सिंह ने सभी को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.