Header Ads Widget

विदाई सामग्री दे कर किया गया बिटिया विदाई



नवगछिया - कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के तत्वावधान में नवगछिया के जगतपुर के गरैया गांव में बिटिया विदाई कार्यक्रम के तहत गांव की एक नवविवाहिता को विदाई दी गयी है. इस क्रम में वर वधु को कई तरह के उपहार भी दिए गए. मौके पर लोगों ने संस्था द्वारा किये गए कार्यों की सराहना भी की है. इस अवसर पर समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, परवत्ता थाना के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, रविंद्र शर्मा, जिला प्रबंधक गौरव कुमार रजक, प्रखंड सर्वेयर लक्की कुमारी, संतोष कुमार शर्मा, अमजद जी समेत अन्य भी थे.