Header Ads Widget

मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन



नवगछिया - भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वधान में आचार्य बालकृष्ण महाराज के जन्मोत्सव को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कई औषधीय पौधों का पौधरोपण भी किया गया. वरिष्ठ राज्य कार्यकारिणी सदस्य बिहार दक्षिण, सह भारत स्वाभिमान न्यास भागलपुर के नायक चंद्रिका जी महाराज, संजीव कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.