Header Ads Widget

बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज



मधुबनी - बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहतरपट्टी एवं घोरबंकी गांव से बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।कनीय विद्युत अभियंता निलेश कुमार ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।जिसमें बताया गया है कि विगत 23 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत कनीय अभियंता निलेश कुमार एवं गठित टीम के द्वारा छापेमारी किया गया जिसमें पाया गया कि वीरपुर पंचायत के मेहतरपट्टी गांव में भुवनेश्वर राय के आवास परिसर का विद्युत संबंध 12/03/2021को बकाया राशि भुगतान नहीं किया गया था।जिसके कारण बंद कर दिया गया था।बताया गया है कि बकाया राशि की भुगतान भुवनेश्वर राय के द्वारा कर दिया गया था।लेकिन भुवनेशर राय के द्वारा बिना आरसी रसीद कटाए उनके घर के सामने से गुजर रहे बिजली की एलटी के मेन तार से टांका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।बताया गया कि अधिकारियों के द्वारा तार काटकर विधिवत जब्त कर लिया गया है।

मालूम हो कि विद्युत ऊर्जा की इस चोरी की घटना से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को अनुमानतः कुल क्षति 5694 रुपए की हुई है।बताया गया कि भुवनेश्वर राय के आवास परिसर का कुल विद्युत भार 147 वाट्स पाया गया है।उसी दिन के तीन बजकर पन्द्रह मिनट पर जब घोरबंकी नवटोल पहुंचे तो देखा कि श्याम सुंदर यादव के द्वारा आवासीय परिसर के बगल से गुजर रहे एलटी के तार से टांका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।बताया गया कि श्याम सुंदर यादव का भी तार काट कर जब्त कर लिया गया है।जिसका विवरण जब्ती सूची में बताया गया है।

मालूम हो कि विद्युत ऊर्जा की इस चोरी की घटना से नॉर्थ बिहार पॉवर  डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को अनुमानतः कुल क्षति 12366 रुपए की हुई है।इनके आवास परिसर का कुल विद्युत भार 138 वाट्स पाया गया है।साथ ही विद्युत संबंध हेतु कोई कागजात उपलब्ध नहीं है।साथ ही बताते चलें कि उसी दिन 3 बजकर 45 मिनट पर अधिकारियों के द्वारा जांच करते  घोरबंकी (धोबी पोखर)के पास पहुंचे तो देखा गया कि उपेंद्र साफी के आवास परिसर का विद्युत संबंध में बकाया राशि 39088 रुपए पर विगत 03/11/14 को विच्छेद कर दिया गया था।बताया गया कि साफी के द्वारा बिना बकाया राशि भुगतान किए,बिना आरसी रसीद कटाए अपने परिसर के बगल से गुजर रहे एलटी के मेन तार से टांका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।

मालूम हो कि इनका भी तार काट कर जब्त कर लिया गया है।बताया कि इस विद्युत ऊर्जा की चोरी की घटना से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के अनुमानतः कुल क्षति 39088 बकाया राशि एवं 9332 रुपया जुर्माना राशि टोटल 48420 रुपए की हुई है।इनके आवास परिसर का कुल विद्युत भार 207 वाट्स पाया गया है।मौके पर सतपाल सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जयनगर एवं विद्युत कर्मचारीगण शंभू मंडल,सूर्यदेव सिंह,ग्रामीण राजस्व फ्रेंचाजी राजेश कुमार रौशन, एवं मोहन कुमार सिंह मौजूद थे।