Header Ads Widget

बरियारपुर पूर्वी पैक्स से जीते पूर्व प्रमुख मणिभूषण शर्मा, देर रात काफिले पर हुआ हमला, तीन जख्मी



मोतीपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अपने समर्थकों के साथ अंजनाकोट स्थित अपने घर लौट रहे पैक्स अध्यक्ष मणिभूषण शर्मा के काफिले पर मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमला मोतीपुर थाना क्षेत्र के बथना गांव के समीप हुआ. इस हमले में पैक्स अध्यक्ष के भाई शशि भूषण शर्मा, आनंद भूषण शर्मा, सुनील शर्मा घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मणिभूषण शर्मा को टारगेट कर गोली चलाई गयी. लेकिन वे बाल बाल बच गए. दो चक्र गोलियां चलने की बात सामने आ रही है. हालांकि थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. घटना की सूचना पर सैकड़ों के तादाद में मणिभूषण शर्मा के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए और दीपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची जख्मी लोगों को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया. मणिभूषण शर्मा ने बताया कि चुनाव के मतगणना के बाद वे अपने समर्थकों के साथ घर लौट रहे थे. जैसे हीं बथना गांव के समीप पहुंचे कि कुछ लोगों ने हथियार के बल पर गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया. जब गाड़ी नहीं रोकी गयी तो गाड़ियों पर हमला कर दिया. दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. गाड़ी में बैठे और बाइक से चल रहे लोगों की पिटाई कर दी. 


इस हमले के दौरान हमलावरों द्वारा दो चक्र गोली चलायी गयी. जख्मी लोगों के.. सिर, गर्दन में चोट लगी है. दो के हाथ भी टूटने की बात सामने आ रही है.

गिरफ्तारी की मांग को लेकर की नारेबाजी

घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया. जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष ने अपने समर्थकों को समझाकर शांत कराये. इस संबंध में जब मणिभूषण शर्मा के विरोधी खेमे से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हमला हुआ है. कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं, पुलिस मौके पर कैंप कर रही अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है. लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई होगी.