न्यूज़ डेस्क। आज बिहार स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना पे आए लोगों का कहना है CBSC 10th और 12th की परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों को भी 55 प्रतिशत से 60 प्रतिशत नंबर दे दिया गया है जबकि वो 90 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के हकदार थे। अब उन्हें इसी 55 से 60 प्रतिशत नंबरों पर संतोष करना पड़ रहा है। यह एक तरह का जघन्य अपराध बच्चों के साथ हुआ है।
एसोसिएशन लगातार इस अपराध के खिलाफ आंदोलन कर रही है। एसोसिएशन का कहना है की सीबीएससी बच्चों को कम से कम 10 प्रतिशत नंबर इनके मार्क्स में और बड़ा दे जिससे इनका भविष्य और बन सकता है।
धरने में शामिल बिहार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. डीके सिंह ने कहा इसके लिए बिहार स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने सीबीएसई के आला अधिकारियों के साथ साथ बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री आदि सभी को ज्ञापन दिया जा चुका है। इनका कहना है कि अगर इनकी मांग 5 दिनों के भीतर नहीं मानी जाती तो यह लोग विद्यार्थियों के साथ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।