न्यूज़ डेस्क। पटना के पास बिहटा में स्वर्ण व्यवसाई मंटू कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार लगभग शाम 8 बजे तीन बाइक पर छ: की संख्या में अपराधी मंटू कुमार गुप्ता के ज्वेलरी दुकान मां विंध्यावासनी ज्वेलर्स में प्रवेश करते है, दुकानदार कुछ समझ पाते इस से पहले अपराधियों ने दुकान में तोड़ फोड़ शुरू कर दी, जब इसका विरोध दुकान मालिक मंटू कुमार गुप्ता ने किया तो अपराधियों ने उन पर लगातार चार गोलियां चला दीं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया सभी अपराधी बिना नंबर वाली बाइक से दुकान पर पहुंचे थे। इस घटना के बाद आस पास की सभी दुकानें भय के कारण बंद होने लागी। लोगों में खास कर दुकानदारों में डर का माहौल है।
फिलहाल सूचना मिलने पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा, सिटी एसपी अशोक मिश्रा,एएसपी संतोष कुमार सहित, नेउरा, मनेर, बिक्रम और रानी तलाब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची कर जांच में जुटी हुई हैं। आस पास में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी है। अबतक हत्या का कारण पता नहीं चल सका है, पुलिस के अनुसार मामला लूट का हो सकता है।