शेखोपुर सराय से सौरव कुमार की रिपोर्ट
शेखोपुरसराय प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा सभी एएनएम के बीच सर्विलांस किट का वितरण किया गया। जिसकी शुरूआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपीन कुमार एवं पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ पप्पू कुमार राय के द्वारा किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपीन कुमार ने कहा कि यह सर्विलांस किट सभी एएनएम को कोरोना महामारी के जंग में अपने स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपल्बध कराने में काफी मददगार साबित होगी,कोरोना के तिसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए पिरामल का यह प्रयास काफी सकारात्मक है। इससे पूर्व पिरामल के तरफ से सभी आशा एवं आशा फैसलिटेटर को भी यह किट वितरण किया गया है, वहीं मौजूद पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ पप्पू कुमार राय ने सभी एएनएम को किट के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उन्होंने कहा कि इस सर्विलांस किट में पल्स ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर, 3 प्लाई मास्क, N-95 मास्क, साबुन, हैंड सैनिटाईजर, फेसशील्ड आदि दिया जा रहा है कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार,बीटीओ पप्पू कुमार राय,बीसीएम रंजीत कुमार,एएनएम स्मिता भारती,रीता कुमारी, मीरा कुमारी, कुमारी रूपा, रंजू कुमारी, उषा सिन्हा समेत अन्य एएनएम मौजूद थे।