Header Ads Widget

पाची गाँव से साइबर ठग के एक युवक को छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार



शेखोपुर सराय से सौरव कुमार की रिपोर्ट

शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र में साइबर ठग के द्वारा लगातार विभिन्न तरीकों से ठगी कर रहे हैं जिसके द्वारा विभिन्न राज्य के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जिसको लेकर लगातार विभिन्न राज्यों की पुलिस साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं जिसमें अब तक की दर्जनों को गिरफ्तार कर साथ ले गई है। 

इसी क्रम में सोमवार की रात को छत्तीसगढ़ पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में शेखोपुर सराय थाने पहुंची जो कि शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के सहयोग से शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पाची गाँव एक युवक को गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को साइबर ठगी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई।

इस छापेमारी में पाची गाँव निवासी सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ दो लैपटॉप 6 मोबाइल को भी बरामद किया गया है देशभर के कई राज्यों की पुलिस ने इस मामले में बिहार आकर आरोपियों को पकड़ा है।