Header Ads Widget

बासोपट्टी में हुई डकैती कांड के फरार 4 अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया गया इस्तेहार



मधुबनी - बासोपट्टी बाजार में ब्यबसायी संतोष मुरारका के घर बीते 2 फरवरी की देर शाम पिस्टल से लैस दर्जन से ज्यादा अपराधियो के द्वारा डाका डाल कर करीब 7 लाख रुपए की लूट कर लिया गया था।जिसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 40 /2021 दर्ज करते हुए कार्यबाई कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।वहीँ जयनगर थाना क्षेत्र के कुआर गांव निवासी प्रमोद सिंह ,प्रमोद ठाकुर ,शिव यादव ,आनन्द सिह और कलुआही थाना क्षेत्र के किसन सिंह उर्फ कन्हैया सिंह नव टोल कलुआही थाना क्षेत्र निवासी आज तक फरार है जिसके घर पर मंगलवार को कोर्ट के निर्देश पर एसआई सुरेश प्रसाद सिंह व एसआई अरबिंद कुमार ने इस्तेहार चिपका दिया है जिसके बाद अब पुलिस कोर्ट के आदेश पर सभी अभियुक्तों के घर की कुर्की जप्ती करेगी।