रिपोर्ट- नितीश कुमार
जिला - पटना
पटना पालीगंज/दुलहिन बाजार। जगदेव चौक पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
पालीगंज स्थित बिहटा मोड़ के पास एसएच 2 मुख्य सड़क पर सांसद चिराग पासवान को लोजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जबकि दुलहिन बाजार से गुजरनेवाली एसएच 2 मुख्य सड़क से होकर आशीर्वाद यात्रा के तहत दुलहिन बाजार व पालीगंज से होते हुए अरवल की ओर जाने के क्रम में दुलहिन बाजार स्थित जगदेव चौक पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान की गाड़ी रूकवाया व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर लोजपा के दुलहिन बाजार प्रखंड अध्यक्ष राहुल पासवान, अजेश कुमार, उपेन्द्र पासवान, लाला कुमार, मोहन चौधरी, राम बाबु गुप्ता, नन्द पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, बहादुर पासवान व विकास पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.