Header Ads Widget

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 553 सहायक अभियोजन पदाधिकारी की पोस्ट निकाली गई



पटना। आज दिनांक 27/08/21 को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ, विज्ञापन स. 01/2020 बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा 553 सहायक अभियोजन पदाधिकारी की पोस्ट निकाली गई। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 07/02/2021 को हुआ था और 27/04/2021 को परीक्षाफल प्रकाशित किया गया था, जिसमे न्यूतनम अहंर्ताक विज्ञापन में नहीं लिया गया था मगर पीटी रिजल्ट में ले लिया गया जिसमें 553 सीट के लिए मात्र 3995 स्टूडेंट को मेंस के लिए लिया गया जबकि 10 टाइम्स i.e. 5530 लेना था। दिनांक 23/08/2021 को Hon'ble Patna High Court द्वारा  Hon'ble Mr. Justic C. Saran Singh के द्वारा Revise Result निकालने को कहा गया । बीपीएससी से भी ये गुज़ारिश है कि 4 question जो गलत है उसे भी सुधार कर Revise Result दें।

केस का नाम - Utpal kant & others (CWJC NO- 10649/2021)

Mr. Arun Prasad (Advocate)
Mr. Rupesh Kumar ( Advocate)
Mobile - 8809469340