न्यूज़ डेस्क। राहुल कुमार गया के वार्ड 13 के वार्ड पार्षद ,वार्ड और मोहल्ले के विकास के लिए हर वक्त लगे रहते हैं। अबतक की होने वाली उपलब्धियां इस प्रकार है। मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी से मिल कर वार्ड 13 के अंतर्गत तुतवारी देवी स्थान मोड़ से चंद्रशेखर जनता कॉलेज मोड़ तक जर्जर रोड एवं नाली को बनवाने का आग्रह किया ।
अपने इस मुलाकात में राहुल कुमार ने कहा इस सड़क की हालत बहुत ही खराब है। कई स्थानों पर बडे़-बडे़ से गड्ढे पड़े हैं, जिस कारण स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह/ शाम को सैर पर जाने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है। इसकी शिकायत और आवेदन कई आला अधिकारियों से दिया जा चुका है पर अब तक कोई सुध लेने नहीं आया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पुरे मामले को गंभीरता से लिया, साथ ही मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा रोड एवं नाली बनवाने का आदेश नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर जी को दिया गया। अधिकारी ने इस पर जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है। राहुल कुमार ने मुख्यमंत्री महोदय को इसके लिए धन्यवाद दिया।
अपने वार्ड की समस्या को लेकर एक वार्ड पार्षद द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंच जाना वाकई काबिले तारीफ़ है, इस ज़़ाज़बे को देख उम्मीद की जाती है कि अन्य नेता भी इससे अपने क्षेत्र के विकास के इसी तरह तत्पर रहेंगे।