Header Ads Widget

Deserve IAS कोचिंग ने शुरू की UPSC,BPSC & Other State Civil Services की English मीडियम में तैयारी। यहां कई छात्र छात्राओं ने पाई है सफलता।



पटना। इन दिनों जहां पटना में IAS कोचिंग संस्थान की बाढ़ सी आई हुई है, पटना के लगभग सभी इलाकों में कहीं न कहीं UPSC, BPSC आदि कोचिंग के होल्डिंग या बोर्ड देखने को मिल जाएंगे,इन कोचिंग की बात की जाय तो अधिकतर कोचिंग में पढ़ाने का माध्यम हिन्दी होता है ऐसे में इंग्लिश मीडियम छात्रों को काफी मुश्किल का सामना करना करता पड़ता है।

छात्रों की इस परेशानियों को देखते हुए पटना के बोरिंग कैनाल रोड, पंचमुखी मंदिर के सामने Deserve IAS नामक एक ऐसा आधुनिक कोचिंग संस्थान खुला है जो अंग्रेजी माध्यम छात्रों के लिए मसीहा बना हुआ है।Deserve IAS अबतक बीते तीन वर्षो से ऑनलाइन क्लास ले रहा था, मगर अब छात्रों की मांग पर इस साल ऑफलाइन क्लास के लिए इसने अपना पहला कोचिंग संस्थान बोरिंग कैनाल रोड़ में Deserve IAS के नाम से खोला है।

इस कोचिंग संस्थान से पहले भी कई छात्रों ने सफलता के परचम लहराया है। इंसिट्यूट के डॉयरेक्टर ने बताया कि हमारे इंसिट्यूट में जो भी फैकल्टी पढ़ाते हैं उनका फीडबैक हर छात्रों से लिया जाता है, हमलोग का उद्देश सेलेब्स को सिर्फ खत्म करना नही बल्कि छात्रों का सिलेक्शन जितना अधिक हो उस पर होता है। छात्रों की पढ़ाई कैसी चल रही है उसके लिए हम लोग हर शनिवार को टेस्ट लिया करते हैं।

साथ ही डॉयरेक्टर ने बताया की उनका प्रयास है कि कोचिंग के लिए जो छात्र पटना से बाहर जाते थे उन्हें बेहतर और आधुनिक कोचिंग व्यवस्था पटना में ही मिले जिससे माइग्रेशन पैटर्न खत्म हो।

बताते चलें कोरोना वायरस महामारी के चलते विभिन्न सेक्टर बंद पड़े हुए हैं वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र ऑनलाइन कोचिंग पोर्टल का सहारा ले रहे हैं। पर अब जब कोरोना वायरस का खतरा कुछ कम हुआ है तो छात्र भी ऑफलाइन क्लास की तरफ वापस हो रहें हैं।

Deserve IAS के डायरेक्टर ने जन्मअष्टमी के अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ पुरे बिहारवासियों को कृष्ण जन्मअष्टमी की शुभकामनाएं और बधाई दी ।