Header Ads Widget

पालीगंज में दोस्तों के साथ खेलने के दौरान पेड़ में प्रवाहित हो रहे करेंट के चपेटे में आने से एक किशोर की हुई मौत



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के भेड़हरिया - इंग्लिश गांव के पास स्थित चिमनी भट्ठा के पास अपने दोस्तों के साथ खेल रहे एक किशोर कि खेलते खेलते एक पेड़ से टकराने के दौरान पहले से प्रवाहित हो रहे उसमें बिजली की करंट लगने से किशोर की मौत की मौके पर ही हो गई । इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजकर इस मामले की जांच में जुटि है ।

जानकारी के अनुसार मृतक किशोर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के शीतल पासवान के 16 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है । जो कि वह किशोर भेड़हरिया - इंग्लिश के पास HN- 139 सड़क पर स्थित एक टायर की दुकान में काम करता था इसी दौरान वह दोपहर में खेलने के लिए अपने दोस्तों के साथ बगल में ही स्थित एक चिमनी भट्ठे के पास गया था इसी बीच यह घटना गठित हो गई ।