ARARIA-SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA:
रेल विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर आगामी 30 अगस्त से कटिहार जोगबनी के बीच 2जोड़ी सवारी गाड़ी एवं कटिहार सिलगुड़ी तथा कटिहार तेलता के बीच एक एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने पर एनएफ रेलवे कटिहार रेल मंडल के उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्य प्रवीण कुमार ने रेल यात्री हित मे लिए गए निर्णय का स्वागत किया है, और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, रेल महाप्रबंधक मालीगाँव गौहाटी व मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कटिहार के प्रति आभार जताते हुए साधुवाद प्रेषित किया है और शेष 4 जोड़ी सवारी गाड़ी को यथा शीघ्र चलाये जाने व यात्री सुविधा से जुड़े समस्याओं के समाधान का मांग भी किया है।बता दें की डीआरयूसीसी सदस्य श्री कुमार सहितअनेकों सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण कम होने पर ट्रेन केपरिचालन प्रारंभ के लिए निरंतर पत्राचार के माध्यम से मांग किया जाता रहा है।अपने प्रेस बयान में डीआरयूसीसी सदस्य श्री कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण बाधित पैसेंजर ट्रेनों में से 2 जोड़ी और यात्री गाड़ी पुनः परिचालन की घोषणा से रेल यात्रियों के साथ साथ न सिर्फ व्यपारियों, किसानों, छात्र मजदूरों को राहत प्रदान करेगी बल्कि ट्रेन आधारित छोटे छोटे रोजगार करने वालो को भी बड़ी राहत मिलेगा।
श्री कुमार ने कहा कि जारीअधिसूचना के अनुसार कटिहार जोगबनी के दो जोड़ी डीएमयू स्पेशल पैसेंजरट्रेन07559-07560 एवं
07561-07562 जबकि कटिहार सिलगुड़ी के बीच 07544-07543 व कटिहार तेलता के बीच 07549-07550 का परिचालन
30 एवं 31 अगस्त से होगा।