Header Ads Widget

हलीम हत्या कांड में पुलिस ने चिपकाया अपराधी के घर इश्तेहार



मधुबनी - हरलाखी हलीम हत्या कांड में पुलिस ने चिपकाया अपराधी के घर इश्तेहार

खिरहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसेरा गांव में हलीम हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है।मालूम हो कि हलीम हत्या कांड के मामले में पुलिस के द्वारा एक महिला को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुका है।हालाकि इस घटना से जुड़े मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।बताया गया है कि हलीम हत्या कांड के मुख्य आरोपी शकल चौधरी के घर ढोल नगाड़ों के साथ इश्तेहार चिपकाया है।बताया गया है कि ढोल नगाड़ों के साथ इसलिए इश्तेहार चिपकाया जा रहा ताकि ग्रामीणों को भी मालूम हो कि हलीम के हत्यारे को बख्शा नहीं जाएगा।बतादे कि इस मौके पर खिरहर थाना सहित बासोपट्टी थाना एसआई किशोरी राम सहित कई अन्य पुलिस बल के जवान तैनात थे।इस संबंध में जानकारी देते हुए बासोपट्टी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी जितना जल्द अपने आप को पुलिस हवाले कर दें अन्यथा पुलिस प्रशासन कुर्की जब्ती करेगी।